Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा में पत्रकार से हथियार के बल पर लूट, मोबाइल और 10 हजार नकद ले उड़े बदमाश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 1, 2026

मधेपुरा में पत्रकार से हथियार के बल पर लूट, मोबाइल और 10 हजार नकद ले उड़े बदमाश

  

मधेपुरा में पत्रकार से हथियार के बल पर लूट, मोबाइल और 10 हजार नकद ले उड़े बदमाश


खबर:

मधेपुरा | संवाददाता —
मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में पत्रकार रमन कुमार से लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 31 दिसंबर 2025 की देर रात चांदनी चौक के समीप एनएच-107 पर हथियार के बल पर बदमाशों ने उनसे मोबाइल फोन और नकदी लूट ली।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार रमन कुमार जिला मुख्यालय मधेपुरा से मोटरसाइकिल से अपने गांव गंगापुर लौट रहे थे। इसी दौरान चांदनी चौक से आगे एक गोदाम के पास पल्सर टी-20 बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया।

अपराधियों ने हथियार सटाकर उनसे उनका मोबाइल फोन और जेब में रखे 10 हजार रुपये नकद छीन लिए। लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मधेपुरा की ओर फरार हो गए।

घटना के अगले दिन 1 जनवरी 2026 को पीड़ित पत्रकार ने भर्राही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि एनएच-107 पर रात के समय पुलिस की गश्ती व्यवस्था मजबूत होती तो इस घटना को रोका जा सकता था।

इस संबंध में भर्राही थाना प्रभारी अरमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित से आवेदन प्राप्त हो गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।