Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:गैस दुकान में चोरी का खुलासा: होमगार्ड जवान के बेटे समेत दो गिरफ्तार, एक फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 17, 2026

SAHARSA:गैस दुकान में चोरी का खुलासा: होमगार्ड जवान के बेटे समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

हेडलाइन:


गैस दुकान में चोरी का खुलासा: होमगार्ड जवान के बेटे समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

पूरी खबर:
बख्तियापुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहा के समीप स्थित एक गैस दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में होमगार्ड के जवान के पुत्र समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा।

घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की है, जब दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने गैस दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया। चोरी के दौरान दुकान से तेज आवाज आने पर पास में सो रहे मनीष कुमार की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत दुकानदार को फोन कर सूचना दी कि दुकान में चोर घुस गए हैं और सामान निकाल रहे हैं।

सूचना मिलते ही दुकानदार अजित कुमार (पुत्र सत्यनारायण यादव, निवासी मधुवन गांव) ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि, इस दौरान उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना बख्तियापुर थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए पांच गैस सिलेंडर भी बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी सुभाष यादव का पुत्र रूपक कुमार और बिपिन यादव का पुत्र सोनू कुमार उर्फ पिस्टल बताया। वहीं, एक अन्य चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गिरफ्तार सोनू कुमार उर्फ पिस्टल के पिता बिपिन यादव होमगार्ड के जवान बताए जा रहे हैं। सोनू कुमार पर पहले से भी सलखुआ थाना में आपराधिक मामला दर्ज है।

घटना के बाद पीड़ित दुकानदार अजित कुमार ने बख्तियापुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शुक्रवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।