अररिया/कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की संध्या नेपाल से आ रहे दो बाइक सवार को 51 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नेपाल के रास्ते भारी मात्रा में शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. जिसमें दो बाइक पर सवार बाइक चालक पुलिस बल को देखते ही भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाइक की तलाशी लेने पर 51 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद हुई. बाइक संख्या बीआर 38 एएच 4887 व बीआर 38 एन 4033 के साथ दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक में मो अब्दुल पिता मो फिरोज गरैया वार्ड संख्या 12 निवासी व मो शाहिद पिता हाशिम गरैया वार्ड संख्या 05 निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.7
…कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002