Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:सहरसा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 6 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 4, 2026

SAHARSA:सहरसा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 6 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

हेडलाइन :

सहरसा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 6 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

पूरी खबर :
सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मध्य निषेध पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के गंग जला रैक प्वाइंट के पास की गई। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, संध्या गश्ती के दौरान मध्य निषेध पुलिस की टीम इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्हें रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 6 किलो गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है —
बिक्रम, निवासी बटरहा, सदर थाना क्षेत्र, सहरसा और
सुरेन कुमार, निवासी भापतिहाई, जिला सुपौल।
दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर संजीत ने बताया कि यह कार्रवाई तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई न केवल तस्करों के लिए कड़ी चेतावनी है, बल्कि आम जनता को सुरक्षित और अपराध मुक्त माहौल देने का भी प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

सहरसा जिले में यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि मध्य निषेध पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और जिले में सतत निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि खासकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके और जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।