Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मुरलीगंज–बिहारीगंज एसएच-91 पर भीषण सड़क हादसा, ऑल्टो–ट्रक की टक्कर में सात घायल, तीन की हालत गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 18, 2026

MADHEPURA:मुरलीगंज–बिहारीगंज एसएच-91 पर भीषण सड़क हादसा, ऑल्टो–ट्रक की टक्कर में सात घायल, तीन की हालत गंभीर

हेडलाइन:
मुरलीगंज–बिहारीगंज एसएच-91 पर भीषण सड़क हादसा, ऑल्टो–ट्रक की टक्कर में सात घायल, तीन की हालत गंभीर

पूरी खबर:


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज–बिहारीगंज एसएच-91 मुख्य मार्ग पर रजनी प्रसादी चौक के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऑल्टो कार और ट्रक की आमने–सामने की जोरदार टक्कर में कार सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुरलीगंज लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश पाण्डे और डॉक्टर राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान सुपौल जिले के प्रतापगंज तीनटोलिया वार्ड संख्या 14 निवासी रमेश चौधरी (40), आदित्य कुमार (10), सत्यम कुमार (13) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल होकर रेफर किए गए लोगों में उज्जवल कुमार (9), रामविलास मेहता (34) और शंभू चौधरी (35) शामिल हैं। सभी को शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑल्टो कार पर सवार सभी लोग भागलपुर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रजनी प्रसादी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए एसएच-91 पर यातायात भी प्रभावित रहा।