हेडलाइन:
सेक्स रैकेट से उपमुखिया पति ने बनाई अकूत संपत्ति: 20–30 हजार में नेताओं तक लड़कियों की सप्लाई, 40 कमरों का कॉम्प्लेक्स, कई कोठियां और लग्जरी कारें
| पूर्णिया
पूर्णिया जिले में 10 जनवरी की देर रात 24 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा डांसर से हुए गैंगरेप मामले में रोज नए-नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद सिर्फ एक अपराधी नहीं, बल्कि संगठित देह व्यापार रैकेट का सरगना है, जिसने इसी काले कारोबार से करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी कर ली थी।
जांच में खुलासा हुआ है कि मोहम्मद जुनैद शुरुआत में अकेले ही इस धंधे में शामिल हुआ, लेकिन बाद में पहले से देह व्यापार में संलिप्त एक महिला के साथ मिलकर उसने पूरे नेटवर्क को संगठित रूप दे दिया। जुनैद रसूखदारों, सफेदपोशों और नेताओं तक लड़कियों की सप्लाई करता था। एक रात के लिए 20 से 30 हजार रुपए तक की डील होती थी।
उपमुखिया पति होने का उठाया फायदा
मोहम्मद जुनैद की पत्नी एक पंचायत की उपमुखिया है। इसी राजनीतिक हैसियत और रसूख का फायदा उठाकर जुनैद ने बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों से संबंध बनाए। फिर उन्हीं संबंधों का नाम लेकर लड़कियों को डराता-धमकाता और देह व्यापार के लिए मजबूर करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार जुनैद शराब और लड़कियों का शौकीन था और पूरे रैकेट का संचालन मोटर शॉप की आड़ में करता था।
करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि जुनैद ने देह व्यापार की कमाई से विशाल संपत्ति बनाई—
- बैरियर चौक के पास 40 कमरों का बड़ा कॉम्प्लेक्स
- उसी इलाके में करीब 3 बीघा जमीन पर बना आलीशान मकान
- लाइन बाजार और रानीपतरा में कई भूखंड
- डगरूआ में एक कोठी, जहां उसकी उपमुखिया पत्नी रहती है
- 3 से 4 लग्जरी कारें
घटनास्थल से हुई गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद को पुलिस ने गैंगरेप की रात ही घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के अनुसार वह काफी शराब पी चुका था और बेसुध हालत में वहीं सो गया था। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
किराए की दुकान से चलता था पूरा रैकेट
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी शिव मंदिर टोला निवासी अनिल कुमार साह ने बताया कि करीब तीन साल पहले जुनैद ने उनकी दुकान किराए पर ली थी। शुरुआत में वहां पुरानी बाइक और कार की खरीद-बिक्री का काम शुरू किया गया। बाद में एक और कमरा किराए पर लिया गया। इसी आड़ में वहां लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराया जाने लगा।
कुछ महीने पहले पुलिस ने रेड कर वहां से कई लड़कियों को रेस्क्यू भी किया था। इसके बाद मकान मालिक ने दुकान खाली कराने की कोशिश की तो जुनैद ने उपमुखिया पति होने की धमकी देते हुए बड़े नेताओं तक पहुंच होने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी।
14 मई 2025 को दिया गया था आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई
मकान मालिक अनिल साह ने 14 मई 2025 को मुफस्सिल थाना में जुनैद के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर उसी वक्त पुलिस ने सख्ती दिखाई होती, तो शायद ऑर्केस्ट्रा डांसर गैंगरेप की शिकार नहीं बनती।
गोडाउन बना था अय्याशी का अड्डा
डगरूआ बैरियर चौक स्थित जोया ट्रेडर्स के गोडाउन में गैंगरेप की घटना हुई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह जगह उपमुखिया पति और उसके साथियों की अय्याशी का अड्डा थी। यहां शराब, लड़कियों और बदमाशों के साथ अक्सर पार्टियां होती थीं।
महिला सरगना ‘बेबी’ भी गिरफ्तार
पुलिस ने जुनैद के साथ देह व्यापार में बराबर की हिस्सेदार बेबी नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि बेबी ने ऑर्केस्ट्रा डांस के नाम पर लड़कियों का नेटवर्क तैयार किया था और फिर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। जुनैद और बेबी मिलकर हाई प्रोफाइल ग्राहकों — डॉक्टरों, नेताओं और सफेदपोशों — तक लड़कियों की सप्लाई करते थे।
अब तक तीन गिरफ्तार
अब तक इस मामले में पुलिस ने
- मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद,
- महिला सरगना बेबी,
- और गैंगरेप में शामिल मोहम्मद इरफान
को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि नेटवर्क काफी बड़ा है और आने वाले दिनों में और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। जांच जारी है और पूरे सेक्स रैकेट की जड़ तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।