Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:NH पर पुलिस को चुनौती देकर स्टंट! वीडियो वायरल होते ही दो रीलबाज बाइक समेत धराए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 15, 2026

BIHAR:NH पर पुलिस को चुनौती देकर स्टंट! वीडियो वायरल होते ही दो रीलबाज बाइक समेत धराए

कोटवा। स्टंट कर रील बना सोशल मीडिया पर डालना रीलबाजों को महंगा पड़ गया। एनएच पर स्टंट कर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों स्टंट करने वाले रिलबाज को पुलिस ने बाइक समेत धर दबोचा।

गिरफ्तार रिलबाज पिपरा कोठी बलथरवा निवासी जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा का 18 वर्षीय राहुल कुमार और छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर राजू तिवारी का पुत्र विवेक कुमार शामिल है। दोनों के स्टंट के लिए प्रयुक्त होने वाले दो बाइक एक पल्सर और यामाहा को भी पुलिस ने फिलहाल जब्त किया है।

पुलिस की गाड़ी को दे रहे थे चुनौती

मामले में बताया गया है कि दोनों स्टंटबाज बगल में चल रही 112 के वाहन को भी चुनौती दे रहे थे। दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की है और भविष्य में ऐसा नहीं करने का संकल्प लिया है।थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।