Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला दारोगा घायल; 7 गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 15, 2026

सुपौल में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला दारोगा घायल; 7 गिरफ्तार

प्रतापगंंज (सुपौल)। प्रखंड की श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों और उनके समर्थक ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

घटना में महिला दारोगा को गंभीर रूप से जख्मी हो गई वहीं, पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त वार्ड निवासी जोगिंदर सरदार के घर से शराब बेचने का काम किया जा रहा है। पूर्व में भी वे इस मामले में जेल जा चुके हैं। जानकारी के सत्यापन के लिए तीन चार वाहन से तीन पदाधिकारी व 9 कॉन्स्टेबल के साथ टीम लगभग 7.30 बजे छापेमारी करने पहुंची।

टीम के पहुंचते ही मौजूद लोगों के बीच हड़कंप सा मच गया लेकिन मौजूद लोगों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए टीम पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। इसी बीच एएसआई अंजलि कुमारी पर तस्करों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया जिसमें उनके सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आई।

स्थिति की भयावहता को देख टीम में मौजूद उत्पाद निरीक्षक संजय सिंह ने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देते हुए जैसे-तैसे घायल एएसआई को भीड़ बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए सिमराही रवाना किया।

घटना के कुछ ही घंटे बाद वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चिन्हित आरोपी में से 7 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया।

बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व प्रखंड की तेकुना पंचायत के झंगराही टोला में भी छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित की पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया था।