Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:बंद कमरे में शादी का वीडियो वायरल होने के बाद फंसे कथावाचक श्रवण दास जी महाराज, दुष्कर्म के आरोप में हुए गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 17, 2026

BIHAR:बंद कमरे में शादी का वीडियो वायरल होने के बाद फंसे कथावाचक श्रवण दास जी महाराज, दुष्कर्म के आरोप में हुए गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आध्यात्मिक जगत से जुड़े एक नामचीन चेहरे पर लगे संगीन आरोपों और उनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पुलिस ने यह कार्रवाई एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर की है, जिसमें कथावाचक पर विश्वास का गला घोंटने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

मामले की शुरुआत 19 दिसंबर 2025 को हुई, जब पीड़ित महिला ने दरभंगा महिला थाना में कथावाचक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता का आरोप है कि श्रवण दास जी महाराज ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और पिछले एक वर्ष से लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे। महिला का दावा है कि भक्ति और भरोसे की आड़ में कथावाचक ने लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया।

पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, शारीरिक संबंधों के कारण वह गर्भवती हो गई थी। आरोप है कि कथावाचक ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद मामले को शांत करने के लिए एक बंद कमरे में शादी रचाई गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उस समय उसे लगा कि उसे इंसाफ मिल गया है, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।

महिला का आरोप है कि शादी का वीडियो सामने आने के कुछ समय बाद ही कथावाचक श्रवण दास अपने वादे से पूरी तरह मुकर गए। उन्होंने इस शादी को झूठा करार दिया और महिला को साथ रखने से स्पष्ट इनकार कर दिया। खुद को ठगा हुआ महसूस कर पीड़िता ने कानून का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

महिला थाना की पुलिस ने गहन छानबीन के बाद अंततः आरोपी कथावाचक को दबोच लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वायरल वीडियो व अन्य तकनीकी साक्ष्यों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है, वहीं पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।