Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:मंत्री विजय सिन्हा ने राजस्व पदाधिकारियों को दिया टास्क, हफ्ते में दो दिन सुनेंगे जमीन से जुड़ी समस्याएं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 17, 2026

BIHAR:मंत्री विजय सिन्हा ने राजस्व पदाधिकारियों को दिया टास्क, हफ्ते में दो दिन सुनेंगे जमीन से जुड़ी समस्याएं

बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा हो, इसे लेकर मंत्री विजय सिन्हा लगातार एक्शन मोड में हैं. इस बीच उन्होंने राजस्व पदाधिकारियों को टास्क सौंप दिया है.

दरअसल, राजस्व पदाधिकारी अब हफ्ते में 2 दिन लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे. राजस्व कार्यालयों में सुनवाई की जाएगी. यह व्यवस्था 19 जनवरी से लागू होगी.

हफ्ते में इन दो दिन सुनी जायेंगी समस्याएं

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा की तरफ से आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक, हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को लोगों की समस्याएं सुनी जायेंगी. साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी लोगों की समस्याएं दो दिन सुनेंगे. वे अपने कार्यालय में सोमवार को 11 बजे से 1 बजे तक और शुक्रवार को 3 बजे से 5 बजे तक शिकायतें सुनेंगे.

मंत्री विजय सिन्हा ने बताया मकसद

मंत्री विजय सिन्हा की तरफ से बताया गया है कि राजस्व प्रशासन का मकसद सिर्फ नियमों का पालन करवाना नहीं है बल्कि आम लोगों की समस्याओं को पारदर्शी तरीके से जल्द से जल्द समाधान भी सुनिश्चित कराना है. इसके साथ ही सात निश्चय-3 के तहत ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए राजस्व से जुड़ी सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराना है. ऐसे में हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को जनसुनवाई अनिवार्य होगी.

जन संवाद कार्यक्रम में खुद विजय सिन्हा हो रहे शामिल

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने यह भी बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त अपने-अपने प्रमंडलों में और कलेक्टर अपने जिले में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे. राज्य सरकार के इस पहल से लोगों की समस्याएं कम हो सकेंगी. मालूम हो, जन संवाद कार्यक्रम को लेकर मंत्री विजय सिन्हा खुद कई जिलों में पहुंच रहे हैं. साथ ही लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उसके समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नया टास्क सौंप दिया है.