भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: 470 बोतल कोडीन सिरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
अररिया।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने 16 जनवरी 2026 को भारत–नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 470 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई एसएसबी की 56वीं वाहिनी, बथनाहा की टीम द्वारा फुलकाहा समवाय क्षेत्र में की गई। टीम ने सोनापुर गांव के समीप भारत–नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 184 के पास से विस्कोरेक्स ब्रांड की 470 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की।
बथनाहा थाना प्रभारी राजबीर शाहू ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसबी 56वीं वाहिनी के एसआई सूरज सिंह चौहान के नेतृत्व में अंजाम दी गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तस्करी के प्रयास को समय रहते नाकाम कर दिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अररिया जिले के अमाउना गांव निवासी सोहराब वैथा (26 वर्ष) और सुरफान बैठा (50 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी प्रतिबंधित दवाओं को भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे।
संयुक्त टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार आरोपियों और जब्त किए गए कफ सिरप को आगे की कार्रवाई के लिए बथनाहा थाना को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।