Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:सम्राट चौधरी का पुलिस को दो टूक संदेश--हथियार चलाना नहीं आता तो नौकरी छोड़े.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 27, 2026

BIHAR:सम्राट चौधरी का पुलिस को दो टूक संदेश--हथियार चलाना नहीं आता तो नौकरी छोड़े..

Bihar Politics: पटना के संपतचक में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बिहार सरकार के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर खुलकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को हथियार चलाना नहीं आता, उन्हें नौकरी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

विज्ञापन

यह बदला हुआ भारत है और बदला हुआ बिहार है, जहां कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. उनका यह बयान न सिर्फ प्रशासनिक सख्ती का संकेत देता है, बल्कि आने वाले दिनों में पुलिस महकमे पर बढ़ने वाले दबाव की भी तस्वीर पेश करता है.

यह बदला हुआ भारत है, पुलिस का हाथ बंधा नहीं रहेगा

सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं को पूरी आजादी दी है, उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार पुलिस को पूरी छूट दे रखी है. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में किसी पुलिसवाले का हाथ बंधा नहीं रहेगा. अगर किसी को हथियार चलाना नहीं आता, तो वह नौकरी छोड़कर घर चला जाए.

समाज में कचरा नहीं रहना चाहिए

गृहमंत्री ने कहा कि समाज में किसी भी कीमत पर “कचरा” नहीं बचना चाहिए. उनके इस बयान को अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने संकेत दिया कि अब पुलिस से सिर्फ वर्दी पहनकर खड़े रहने की उम्मीद नहीं है, बल्कि एक्शन और प्रोफेशनलिज्म की मांग की जा रही है.

अपने सख्त तेवरों के बीच सम्राट चौधरी ने संपतचक के लिए एक बड़ी सौगात का भी एलान किया. उन्होंने कहा कि अगले साल से पहले संपतचक में डिग्री कॉलेज खोलने का काम पूरा कर लिया जाएगा. मंच से ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. इससे साफ है कि वह कानून-व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षा के मोर्चे पर भी सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव पर तंज

तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है, राजतंत्र नहीं. राजतंत्र में परिवार के लोग पद बांटते हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे लोग सिर्फ सेवक हैं और नीचे बैठे लोग असली मालिक हैं.

सम्राट चौधरी के इस पूरे भाषण से साफ संकेत मिलता है कि बिहार सरकार अब पुलिस की जवाबदेही और सक्रियता को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती. उनका बयान आने वाले समय में पुलिस व्यवस्था में सख्ती और राजनीतिक बयानबाज़ी दोनों को और तेज कर सकता है.