वैशाली जिले के लालगंज थाना की पुलिस पर सोना चांदी और लाखों के कैश को छिपाने का आरोप लगा है। इस मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल 31 दिसम्बर को लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव में रामप्रीत सहनी के घर में चोरी का काफी सामान रखा है और कई लोग उसका बंटवारा कर रहे हैं।
सूचना के सत्यापन और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस बल के साथ बिलनपुर निवासी रामप्रीत सहनी के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस वाहन देखते ही पांच से छह अपराधी मौके से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रामप्रीत सहनी की पत्नी को हिरासत में लिया। साथ ही घर से चोरी का बर्तन टीवी और कारतूस के साथ साथ अन्य सामान बरामद किया गया है।
पूछताछ में रामप्रीत सहनी की पत्नी ने बताया कि उसका पति अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लालगंज थाना क्षेत्र के गंज इलाके में चोरी और गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
आरोपी के रिश्तेदार ने पुलिस पर लगाया आरोप
हालांकि, इस गिरोह के उद्भेदन के बाद आरोपी रामप्रीत सहनी के रिश्तेदार गेना लाल सहनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गेना लाल सहनी के अनुसार, पुलिस ने चोरी के आरोप लगाकर घर में घुसकर छापेमारी की और 50 से 60 लाख रुपए कैश, 2 किलोग्राम सोना और 6 किलोग्राम चांदी ले गई, जिसे पुलिस ने कहीं भी जब्त सूची में नहीं दिखाया। उन्होंने दावा किया कि गांव के लोगों ने पुलिस को सामान ले जाते देखा था।
महिला ने पुलिस को देखा था सामान ले जाते
इसके अलावा सरकारी गवाह बनी गांव की एक महिला ने भी दावा किया कि गांव के लोगों ने पुलिस को सामान ले जाते देखा था। लेकिन पुलिस ने सिर्फ बर्तन, टीवी दिखाया जबकि अन्य सामान को छुपा लिया। बहरहाल लालगंज थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दरोगा सुमन झा को एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष और दरोगा से मांगा गया स्पष्टीकरण
वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर को लालगंज थाना अध्यक्ष और उनके टीम के द्वारा एक घर में छापेमारी की गई थी। बाद में हम लोगों को आमजनों के माध्यम से पता चला कि जो सामान जब्त हुआ है वह पूरी तरीके से दर्शाया नहीं गया है। इसके बाद स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
SP ने कहा कि इस पूरे मामले को वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी, जो एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि यह घटना की जानकारी डीआईजी साहब को दी गई थी। डीआईजी साहब के आदेश पर लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार और सब इंस्पेक्टर सुमन जी झा को तत्काल सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि जो सामान जब्त की गई थी उनमें अच्छे मात्रा में गोल्ड और कैश है, जिसे गायब किया गया है।
एसपी ने बताया कि जैसे ही हम लोग को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। एसपी ने बताया कि एक और अन्य मामले को लेकर उन्होंने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की थी इस पर भी उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी.