किशनगंज में 251 लीटर विदेशी शराब जब्त, मधेपुरा के तीन तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
किशनगंज। जिले में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के निरीक्षक मोहम्मद हैदर अली के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर मोजाबाड़ी पुल पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक सफेद रंग की कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कार से 251.28 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से मधेपुरा जिले के रहने वाले अश्वनी कुमार, कृष्णा राज और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य तस्कर मौका पाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार तीनों तस्करों को मद्यनिषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उत्पाद निरीक्षक मोहम्मद हैदर अली ने बताया कि सभी तस्कर बंगाल से शराब लोड कर मधेपुरा ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और शराब के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस व उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा।