मधेपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: कार पर चढ़ी हाइवा, 4 दोस्तों की मौत; बेटे के जन्म की खुशी मातम में बदली
मधेपुरा में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे एनएच-106 पर बिजली ऑफिस के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने एक कार को सामने से टक्कर मारते हुए पूरी तरह रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा कार के ऊपर चढ़ गया और उसमें सवार चारों युवक बुरी तरह फंस गए।
हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन मृतकों के सिर कुचल गए, जबकि एक युवक की आंखें बाहर निकल आई थीं। कार के अंदर चारों ओर खून फैला हुआ था, जो गेट से बहकर सड़क तक आ गया। घटनास्थल की तस्वीरें बेहद विचलित करने वाली हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान मधेपुरा निवासी सोनू कुमार, साहिल राज और साजन कुमार के रूप में हुई है, जबकि एक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि चारों आपस में गहरे दोस्त थे।
बताया जाता है कि सोनू कुमार के घर शुक्रवार रात करीब 8 बजे बेटे का जन्म हुआ था। उसकी पत्नी निजी अस्पताल में भर्ती है। सोनू अपने नवजात बेटे और पत्नी को देखने दोस्तों के साथ अस्पताल गया था। खुशी के उस पल के बाद जब सभी दोस्त घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया और एक खुशहाल परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।
टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार हाइवा में चिपक गई थी। ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक का सिर बाहर की ओर लटक गया था, जबकि बगल में बैठा युवक उछलकर ड्राइवर सीट तक पहुंच गया। गाड़ी के अंदर हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था।
पुलिस ने हाइवा और कार दोनों को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद से हाइवा चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सदर थाना पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।