हेडलाइन:
पूर्णिया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: पिकअप से 274 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
पूरी खबर:
पूर्णिया जिले में उत्पाद विभाग की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोनी टोल प्लाजा के पास एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में उत्पाद पुलिस ने शराब लदी पिकअप गाड़ी को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बरामद की गई शराब की कुल मात्रा 274 लीटर है, जो अलग–अलग ब्रांड की विदेशी शराब बताई जा रही है। जब्त की गई पिकअप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 GF 2153 है। गिरफ्तार चालक की पहचान डगरुआ थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद रेहान के रूप में की गई है।
इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज कुमार रंजन ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक पिकअप गाड़ी के माध्यम से विदेशी शराब की बड़ी खेप पूर्णिया की ओर लाई जा रही है। सूचना के अनुसार शराब को पिकअप गाड़ी के डाले में पुआल से ढककर छुपाया गया था, ताकि किसी को शक न हो।
मिली सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम को बरसोनी टोल प्लाजा के पास तैनात किया गया। जांच के दौरान पूर्णिया की ओर आ रही संदिग्ध पिकअप गाड़ी को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें छुपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद हुई।
सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बरामद शराब की खेप किस कारोबारी के लिए लाई जा रही थी। इसके साथ ही जब्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की भी पहचान की जा रही है। उत्पाद विभाग ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।