Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:5 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, 60 लीटर जावा पास नष्ट, दो शराबी भी धराए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 18, 2026

MADHEPURA:5 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, 60 लीटर जावा पास नष्ट, दो शराबी भी धराए

हेडलाइन:
सिंहेश्वर पुलिस की कार्रवाई: 5 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, 60 लीटर जावा पास नष्ट, दो शराबी भी धराए

पूरी खबर:
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है, जबकि दो शराबियों को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के गिद्धा और लालपुर–लक्ष्मीनिया इलाके में की गई।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुअनि महबूब अहमद खां को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धा वार्ड संख्या-02 में कृतु सरदार एवं उसके जीजा, सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना अंतर्गत सुखानगर वार्ड संख्या-04 निवासी कलानंद सरदार, जो फिलहाल गिद्धा वार्ड संख्या-02 में घर बनाकर रह रहा है, अवैध रूप से देशी चुलाई शराब बनाकर बिक्री कर रहा है।

सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस टीम कृतु सरदार के घर के पास पहुंची, तो आंगन से एक व्यक्ति भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कलानंद सरदार बताया। इसके बाद विधिवत तलाशी के दौरान घर के पीछे टाट-फूस के मकान के पास 15-15 लीटर के चार प्लास्टिक गैलन बरामद किए गए। गैलन खोलने पर उसमें करीब 60 लीटर जावा पास पाया गया, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

इसके अलावा टाट-फूस के घर के अंदर से मटमैले रंग का 5 लीटर का गैलन बरामद हुआ, जिसमें 5 लीटर देशी चुलाई शराब मिली। पुलिस ने शराब को जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

वहीं दूसरी ओर गश्ती के दौरान पुलिस ने लालपुर के लक्ष्मीनिया से शराब के नशे में धुत रणधीर कुमार, निवासी सरोपट्टी लक्ष्मीनिया वार्ड संख्या-14 को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बुढ़ावे गांव से नवनीत मुखिया, निवासी बुढ़ावे को भी शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।