Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:ASI उत्तम कुमार मंडल सस्पेंड, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 7, 2025

MADHEPURA:ASI उत्तम कुमार मंडल सस्पेंड, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

कोशी लाइव बिग इंपैक्ट: घूस लेते पकड़े गए शंकरपुर थाना के एएसआई उत्तम कुमार मंडल सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई।

दिनांक-06.12.2025 को सोशल मिडिया पर एक वायरल विडियो जिसमें पलिस पदाधिकारी के बेड पर एक प्लास्टिक तथा दुसरा शराब क बोतल जैसा सामने रखा दिखाई दे रहा है एवं किसी व्यक्ति से रूपया की मांग किया जा रहा है। उक्त वायरल विडियो की सत्यता की जॉच अनुमंडल पूलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के कराया गया। जॉच में पाया गया की वायरल विडियो शंकरपुर थाना में पदस्थापित स०अ०नि० उत्तम कमार मंडल का है। वायरल वीडियों वर्ष 2024 का है जिसमें प्राईवेट आवास में अपने बेड पर दो बोतल एक प्लास्टिक का दुसरा शराब के बोतल जैसा सामने रखा ' है तथा खाते-पीते दिख रहे है एवं स०अ०नि० उत्तम कमार मंडल शंकरपुर थाना कांड सं०-220 / 24, में जप्त प्रदर्श को छड़ाने हेतु अभियूक्त पक्ष से नीजी आर्थिक लाभ के संबंध में बात कर रहे हैं। जॉच उपरान्त स०अ०नि० उत्तम कुमार मंडल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उसके विरूद्ध विमागीय कार्यवाही के अलाव कानूनी कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है ।


मधेपुरा।

कोशी लाइव की खबर का बड़ा असर हुआ है। शंकरपुर थाना में तैनात एएसआई उत्तम कुमार मंडल को घूस लेते हुए और शराब-मटन पार्टी का लुत्फ उठाते हुए वायरल वीडियो के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


वायरल वीडियो में एएसआई को एक पीड़ित से घूस लेते और शराब पीते देखा गया था, जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए थे।


सूत्रों के अनुसार, शिकायत और खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद मधेपुरा एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया। प्राथमिक जाँच में आरोप सही पाए जाने के बाद एएसआई उत्तम कुमार मंडल को सस्पेंड कर दिया गया।


एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और शराबबंदी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी कर्मियों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


स्थानीय लोगों ने कोशी लाइव की रिपोर्टिंग की सराहना की है, जिसे “बिग इंपैक्ट” माना जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों के बीच भी संदेश गया है कि गड़बड़ी करने वालों पर अब सीधे कार्रवाई होगी।