Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:22.50 लाख की विदेशी शराब जब्त: गिट्टी के नीचे छिपाकर झारखंड से लाई जा रही थी, हाइवा समेत दो तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 6, 2025

MADHEPURA:22.50 लाख की विदेशी शराब जब्त: गिट्टी के नीचे छिपाकर झारखंड से लाई जा रही थी, हाइवा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

अक्की स्टार/मधेपुरा

हेडलाइन:
मधेपुरा में 22.50 लाख की विदेशी शराब जब्त: गिट्टी के नीचे बना तहखाना, हाइवा से आ रही थी 125 पेटी; चालक-खलासी गिरफ्तार


मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई

मधेपुरा में शनिवार को मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक हाईवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। छापेमारी में पुलिस ने 22.50 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की है। टीम ने मौके से ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।


गिट्टी के नीचे तहखाना बनाकर शराब की तस्करी

जानकारी के मुताबिक तस्करों ने ट्रक के डाला में ऊपर तक गिट्टी भर रखी थी ताकि नीचे बने विशेष तहखाने में रखी शराब को आसानी से छिपाया जा सके। विभाग को जैसे ही गुप्त सूचना मिली, टीम तुरंत सक्रिय हुई और भर्राही थाना क्षेत्र के तुरकाही में NH-106 पर टाटा कंपनी के 10-पहिया हाईवा (OD 09P 3062) को जांच के लिए रोका।


125 पेटी यानी 1125 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद

जांच के दौरान गिट्टी हटाई गई तो नीचे से विदेशी शराब का बड़ा जखीरा मिला। कुल 125 पेटी, यानी 1125 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद की गई।
मद्य निषेध अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि शराब झारखंड से लाई जा रही थी और इसे किसी दूसरे जिले या राज्य में सप्लाई किए जाने की योजना थी।


दो तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

कार्रवाई के दौरान भर्राही थाना क्षेत्र के दीनापट्टी निवासी सिंधु कुमार और सुन्दरपट्टी निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से तस्करी में शामिल अन्य लोगों और सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।


तस्करों की नई चालें, विभाग की सतर्क नजर

मद्य निषेध अधीक्षक ने बताया कि तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब ढोने की कोशिश करते हैं, लेकिन विभाग की सतर्कता और समय पर कार्रवाई के कारण उनकी योजनाएं विफल हो रही हैं।
इस बार गिट्टी की आड़ में तहखाना बनाकर शराब ले जाई जा रही थी, जिसे टीम ने पकड़ लिया।


हाइवा जब्त, आरोपियों पर केस दर्ज

छापेमारी के बाद विभाग ने हाईवा को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।