सुपौल: बिहार के लाल मोहम्मद इजहार को आखिरकार सपनों की मंजिल मिल गई। उन्हें IPL में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। 30 लाख रुपयों के साथ बिहार में सुपौल के लाल इजहार ने एक तरह से इतिहास ही रच दिया। लेकिन इसके लिए उन्हें गरीबी के संघर्ष के साथ मां-पिता की मार भी खानी पड़ी।
सुपौल का बेटा आईपीएल में
मोहम्मद इजहार सुपौल जिले में छातापुर प्रखंड के ठुठी गांव के रहने वाले हैं। वो बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। उनका और उनके परिवार का जीवन संघर्षों पर ही टिका रहा है। इजहार लेफ्ट आर्म के फास्ट बॉलर हैं और 2025 IPL में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने नेट बॉलर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स से खेला था।गरीबी का संघर्ष, घर में पिटाई भी
इजहार वो माटी के लाल हैं जो गरीबी में पले बढ़े। उनकी मां शबनम कहती हैं कि बेटे को क्रिकेट के लिए आस पड़ोस से कम ताने सुनने को नहीं मिले। लेकिन बेटे ने उन्हें एक दिन कहा था कि देखना, एक दिन में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूंगा। इजहार ने खेलने के लिए घर तक छोड़ दिया था और कोसी क्रिकेट क्लब में जाने के लिए वीरपुर में रहने लगे थे।घरवाले चाहते थे साधारण नौकरी, बेटे ने कर दिया दूसरा ही कमाल
हाल ये था कि घरवाले परिवार की किस्मत संवारने के लिए इजहार को कोई सरकारी नौकरी करते देखना चाहते थे। वो चाहते थे कि इजहार पढ़ाई में मन लगाए। क्रिकेट खेलने के लिए इजहार को बचपन में मार भी पड़ी लेकिन उन्होंने तो किताब के बजाए मैदान चुन लिया था। आखिर में उनकी लगन रंग ले ही आई।हाल में ही किया डेब्यू
21 साल के इजहार ने कुछ दिन पहले ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के मैच के जरिए छत्तीसगढ़ के विरुद्ध डेब्यू मैच खेला था। फिर MP के खिलाफ इन्होंने अपनी तेज बॉलिंग से 4 विकेट लेकर लोगों को अपने बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। तभी से ये तय हो गया था कि इजहार अब अपनी मंजिल के ज्यादा पीछे नहीं हैं।अब लखटकिया बेटा बन गया इजहार
घरवालों के अनुसार इजहार का सेलेक्शन 2019-20 के समय में स्टेट लेवल पर हुआ। इसके बाद इजहार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने घरवालों को किसी तरह से इस करियर के लिए राजी कर लिया। घरवालों का साथ मिलते ही इजहार की उम्मीदों को पंख लग गए और अब वो IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं।जबकि पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पुत्र सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपने खेमे में शामिल किया है. इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता से पूरे बिहार में खुशी और उत्साह का माहौल है.