Kosi Live-कोशी लाइव नौकरी-रोजगार की सरकार: सीएम नीतीश कुमार ने पटना में BSPHCL व अनुषंगी कंपनियों के नवचयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 16, 2025

नौकरी-रोजगार की सरकार: सीएम नीतीश कुमार ने पटना में BSPHCL व अनुषंगी कंपनियों के नवचयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

 पटना।

बिहार में नौकरी–रोजगार को लेकर राज्य सरकार की पहल लगातार आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में राजधानी पटना में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नवचयनित युवा अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और सेवा क्षेत्र में लगातार नई भर्तियां की जा रही हैं, ताकि बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में बेहतर भविष्य मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में युवाओं की बंपर बहाली और उनकी सकारात्मक भागीदारी से “विकसित बिहार” का सपना साकार होने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ रहे हैं। राज्य में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मानव संसाधन का सशक्त होना बेहद जरूरी है और यह नियुक्ति उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों में नियुक्त किए गए ये अभ्यर्थी बिजली आपूर्ति, तकनीकी सेवाओं और प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पदों पर कार्य करेंगे, जिससे राज्य की बिजली व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

इस अवसर पर सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। अभ्यर्थियों ने भी नियुक्ति पत्र पाकर खुशी जाहिर की और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।