गोपालगंज से सामने आई है, जहां अनाज दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में राष्ट्रीय जनता दल के एक वरिष्ठ नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नेता का नाम प्रदीप देव बताया जा रहा है , जो राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
शनिवार देर रात गोपालगंज पुलिस ने छापेमारी कर लखपतिया मोड़ के पास से उन्हें धर दबोचा। पटना जिले के रहने वाले पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है किFCI (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से अनाज दिलाने का झांसा देकर राजद नेता प्रदीप देव ने उनसे लगभग1करोड़98लाख रुपये की ठगी की।
21किस्तों में ली गई रकम पीड़ित के अनुसार, अलग-अलग किश्तों में कुल1करोड़98लाख17हजार रुपये प्रदीप देव और उनके कथित सहयोगियों को दिए गए। जब न तो अनाज मिला और न ही रकम वापस हुई, तब पीड़ित ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया और गोपालगंज में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद करीब दो घंटे तक थाने में पूछताछ की गई, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें साथ ले जाया गया।
पहले भी रहा है आपराधिक इतिहासपुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप देव वर्ष2019 में भी ठगी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं,जहां उन पर उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन ठगी से जुड़े आरोप लगे थे। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है और ठगी की रकम के लेन-देन को खंगाला जा रहा है।