हेडलाइन:
मधुबनी में बड़ी कार्रवाई: पुलिस–SSB की संयुक्त छापेमारी में 95 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार—दो फरार
मधुबनी। मादक पदार्थों के खिलाफ मिडनाइट ऑपरेशन में मधुबनी पुलिस और SSB ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और SSB की टीम ने 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
दिनांक 05.12.2025 की रात पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मधवापुर थाना और स्थानीय SSB की टीम ने नर्मदेश्वर मंदिर के पास छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दो तस्कर भागने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान अजय चमार के रूप में
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम अजय चमार, पिता—रामेश्वर चमार, निवासी—मतिहानी, थाना—धीरापुर, जिला—महोत्तरी (नेपाल) बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वे बॉर्डर के रास्ते नेपाल से गांजा की तस्करी कर रहे थे। मौके से 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसे पुलिस ने विधिवत जप्त कर लिया है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस संबंध में मधवापुर थाना कांड संख्या—174/25, दिनांक—06.12.2025, धारा 20(b)(i)(C) एवं 22 NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दो तस्कर अब भी फरार, सघन छापेमारी जारी
फरार दो व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह तस्करों का संगठित गिरोह है जो बॉर्डर इलाके का इस्तेमाल कर रहा था।
बरामदगी:
गांजा — 95 किलोग्राम
अन्य दस्तावेज और पैकिंग सामग्री की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और सीमा क्षेत्रों में निगरानी और कड़ी की जाएगी।