हेडलाईन:
खगड़िया में मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी चोट: 44.350 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सफेद कार जब्त
पूरी खबर:
खगड़िया जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 44.350 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोगरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने ग्राम सिसवा निवासी दीनबंधु कुमार के घर छापेमारी कर एक सफेद रंग की वर्ना कार (नंबर BR-01BG-5728) से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। मौके से दीनबंधु कुमार के साथ उसके दो सहयोगी सोनू कुमार उर्फ संजीत कुमार और रमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सभी सफेद वर्ना कार से त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल से 44.350 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा लेकर गोगरी के ग्राम सिसवा पहुंचे थे, जहां इसकी आपूर्ति की जानी थी। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर तस्करी के इस प्रयास को नाकाम कर दिया।
इस संबंध में गोगरी थाना कांड संख्या 325/25 दर्ज कर ली गई है और तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- दीनबंधु कुमार, सा०–सिसवा, थाना–गोगरी, जिला–खगड़िया
- सोनू कुमार उर्फ संजीत कुमार, सा०–गम्हरिया, जिला–मधेपुरा
- रमेश कुमार, सा०–घोघसम, थाना–सिमरी बख्तियारपुर, जिला–सहरसा
बरामदगी:
- 44.350 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा
- सफेद वर्ना कार (BR-01BG-5728) – 01
बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
#HainTaiyaarHum #BiharPolice