पूरी खबर:
पुर्णिया। बिहार पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। 25 हजार रुपए के ईनामी कुख्यात अपराधी मो. इश्तीयाक को पुर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की विशेष टीम और पुर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी 04/05 दिसंबर 2025 की रात्रि में की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार मो. इश्तीयाक लंबे समय से पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल था। उसके खिलाफ लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कुल 09 मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान मो. इश्तीयाक की निशानदेही पर उसकी सहयोगी नजमुल खातुन को भी सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नजमुल के पास से लूट के आभूषण और कई मोबाइल फोन बरामद हुए।
बरामदगी में मिले हथियार और कीमती आभूषण
संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध सामान और चोरी की वस्तुएँ जब्त कीं। बरामद वस्तुओं में शामिल हैं—
1. देशी पिस्टल – 01
2. जिंदा कारतूस – 01
3. सोने के आभूषण – 60.36 ग्राम
4. चांदी के आभूषण – 907.80 ग्राम
5. चोरी का टैब – 01
6. चोरी के मोबाइल – 20
पुलिस के मुताबिक, इश्तीयाक इलाके में कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों के खुलासे की उम्मीद है।
पुर्णिया पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। बरामद मोबाइल और टैब को भी तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है, जिससे अन्य अपराधों की कड़ियाँ जुड़ने की संभावना है।
पुलिस अधिकारियों ने इसे हाल के महीनों में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा कि बिहार पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ पूरी सख्ती से अभियान चला रही है।
---