पूर्णिया से बड़ी खबर: एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराधकर्मी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
पूर्णिया। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिहार एसटीएफ (STF) और पूर्णिया जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, जानकीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अपराधकर्मी राजन यादव को गिरफ्तार किया है। उसकी तलाशी के दौरान एक दोनाली बंदूक एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से इलाके में अवैध हथियार रखने और खरीद-फरोख्त के धंधे में संलिप्त था।
एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से आया और किन लोगों तक इसकी आपूर्ति की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र जिले में अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जो समाज में भय या अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल, आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।