जमुई। अपराध पर नकेल कसने की दिशा में बिहार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहरनगर गांव में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। कार्रवाई में फैक्ट्री संचालक सुरेश मिस्त्री, पिता तुलसी मिस्त्री, निवासी गौहरनगर को मौके से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर आसूचना इकाई एवं लछुआड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम ने त्वरित छापामारी करते हुए गौहरनगर में संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
छापामारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार, अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस, हथियारों के पुर्जे एवं निर्माण के औजार बरामद हुए। पुलिस ने सभी सामग्रियों को जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामदगी का विवरण:
1. देसी कट्टा – 07 नग
2. सिक्सर रिवॉल्वर – 01 नग
3. जीवित कारतूस (.315 बोर) – 02 नग
4. राइफल का बोल्ट – 01 नग
5. बेरल – 02 नग
6. ड्रिल मशीन – 01 नग
7. बेस मशीन – 02 नग
8. ग्राइंडर मशीन – 01 नग
9. हैंड बेस मशीन – 01 नग
10. ड्रिल मशीन का वर्मा – 02 नग
11. राइफल की लकड़ी का बट – 01 नग
12. रेलवे पटरी के टुकड़े – 02 नग
13. अर्धनिर्मित कट्टा – 02 नग
साथ ही स्प्रिंग, हथौड़ा, हेक्सा, रेती, बैरल निर्माण पाइप एवं स्टील की चादर जैसी सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि यह फैक्ट्री काफी समय से संचालित हो रही थी और यहां बने हथियार जिले के विभिन्न आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाए जा रहे थे।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा है कि अपराध पर रोकथाम के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।