Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:सहरसा–मानसी रेलखंड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा—पुलिस जांच में जुटी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 8, 2025

SAHARSA:सहरसा–मानसी रेलखंड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा—पुलिस जांच में जुटी

सहरसा–मानसी रेलखंड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा—पुलिस जांच में जुटी


सहरसा जिले के सहरसा–मानसी रेलखंड पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के समीप, रानीबाग–अशरफचक ढाला के बीच रेल पटरी किनारे पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है।

सुबह के समय जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए रेल लाइन की ओर गए, तो उन्होंने पटरी के किनारे युवक का शव देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।

हत्या या हादसा? उठ रहे सवाल
अज्ञात शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों का मानना है कि युवक चलती ट्रेन से गिर गया होगा, जबकि कई लोगों को संदेह है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और पटरी के पास खून के धब्बे भी पाए गए हैं। इससे यह आशंका गहराती जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को वहां फेंका गया ताकि मामला हादसे का लगे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं और तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई है ताकि कोई परिजन या परिचित उसकी पहचान कर सके।

फिलहाल पुलिस हत्या और हादसे दोनों कोणों से जांच कर रही है। युवक की पहचान अब तक अज्ञात है, और पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच कर रही है।

इस घटना के बाद से सिमरी बख्तियारपुर और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर यह मामला हादसा है या हत्या