Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में चुनावी प्रचार के दौरान बवाल: IP गुप्ता के सामने समाजसेवी चुन्ना मियां ने समर्थक को मारा था थप्पड़, अब वीडियो हो रहा वायरल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 8, 2025

सहरसा में चुनावी प्रचार के दौरान बवाल: IP गुप्ता के सामने समाजसेवी चुन्ना मियां ने समर्थक को मारा था थप्पड़, अब वीडियो हो रहा वायरल

सहरसा में चुनावी प्रचार के दौरान बवाल: आईपी गुप्ता के सामने समाजसेवी चुन्ना मियां ने समर्थक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल


सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महागठबंधन प्रत्याशी इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आईपी गुप्ता नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पहले चरण के मतदान से चार दिन पहले का है, जब वे सहरसा बस्ती में प्रचार के लिए पहुंचे थे।

चुनावी प्रचार के दौरान आईपी गुप्ता की मुलाकात स्थानीय समाजसेवी चुन्ना मियां से हुई। शुरुआत में चुन्ना मियां ने “आईपी गुप्ता जिंदाबाद” के नारे लगाए, लेकिन कुछ ही देर बाद वे सहरसा के डिप्टी मेयर गुड्डू हयात के खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे।

देखें वायरल वीडियो



इसी बीच वहां मौजूद एक व्यक्ति ने “गुड्डू हयात जिंदाबाद” का नारा लगा दिया। इस पर चुन्ना मियां भड़क उठे और आईपी गुप्ता के सामने ही उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने फिर से “गुड्डू हयात मुर्दाबाद” के नारे लगवाए।

आईपी गुप्ता पर देरी से मिलने का आरोप
घटना के बाद बातचीत के दौरान चुन्ना मियां ने बताया कि उनके “आका” मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव हैं, जिन्होंने आईपी गुप्ता की मदद करने को कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि आईपी गुप्ता ने उनसे मिलने में देर की और डिप्टी मेयर गुड्डू हयात के कारण बार-बार मुलाकात नहीं की।

इस पर आईपी गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि यह आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि वे चुन्ना मियां से मिलना चाहते थे और किसी भी तरह की दूरी बनाने की बात बेबुनियाद है।

फिलहाल इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहरसा की सियासत में नई हलचल मच गई है।