Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:अस्मित की संदिग्ध मौत: दोस्तों पर हत्या का आरोप, मधेपुरा में लावारिस हालत में मिला शव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 20, 2025

SAHARSA:अस्मित की संदिग्ध मौत: दोस्तों पर हत्या का आरोप, मधेपुरा में लावारिस हालत में मिला शव

सहरसा के अस्मित की संदिग्ध मौत: दोस्तों पर हत्या का आरोप, मधेपुरा में लावारिस हालत में मिला शव

मधेपुरा/सहरसा। सहरसा नगर निगम के वार्ड-07 निवासी अस्मित आनंद उर्फ विनीत कुमार (23) की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। उसका शव मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में बरामद हुआ। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए आरोप लगाया है कि उसके ही दोस्तों ने बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद हुई पहचान
बुधवार की सुबह सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़ावे पुल के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। पहचान न होने के कारण शव को अज्ञात मानकर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजनों को जानकारी मिली। जिसके बाद वे बुधवार देर रात थाना पहुंचे और शव की पहचान अस्मित के रूप में की।

शिक्षा पूरी कर डिग्री लेने गया था अस्मित
परिजनों के अनुसार अस्मित ने RPM कॉलेज मधेपुरा से ग्रेजुएशन पूरा किया था। 17 नवंबर की दोपहर वह अपनी BA की डिग्री लेने के लिए पड़ोसी श्रवण कुमार की बाइक पर अकेले मधेपुरा गया था। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसके पिता अभय कुमार यादव किसान हैं।

दोस्त के जन्मदिन में रुकने की बात कही थी
17 नवंबर की शाम 6:35 बजे उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह एक दोस्त के जन्मदिन में रुककर 18 नवंबर की दोपहर तक घर लौट आएगा। उसी रात 8:51 बजे उसका अपने एक मित्र विजय से अंतिम बात हुई, जिसमें उसने वापसी की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल लगातार बंद या कट होता रहा, जिससे परिवार चिंतित हो उठा।

हत्या की आशंका, दोस्तों की भूमिका पर सवाल
गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पैतृक गांव सहरसा के शाहपुर लाया गया। भावुक परिजनों ने साफ कहा कि अस्मित की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके साथ रहने वाले दोस्तों से पुलिस कड़ी पूछताछ करे ताकि सच्चाई सामने आ सके।

पुलिस जांच में जुटी
सिंघेश्वर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर पहलू पर पुलिस पड़ताल कर रही है।