मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई: 50 हजार का इनामी अपराधी बमबम कुमार साथी संग गिरफ्तार, हथियार-मोबाइल बरामद
मधेपुरा। बिहार पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मधेपुरा जिले के चर्चित अपराधी बमबम कुमार को धर दबोचा है। बिहार STF और मधेपुरा जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार, 19 नवंबर को बिहारीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 50,000 रुपये के इनामी अपराधी बमबम कुमार तथा उसके साथी शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
लूट-डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज
बमबम कुमार पर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती समेत कई संगीन अपराधों के चार से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके आपराधिक नेटवर्क और लगातार सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस और मोबाइल बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि ये सभी सामान अपराध के उद्देश्य से ही उपयोग में लाया जा रहा था।
STF और जिला पुलिस की संयुक्त सफलता
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में बढ़ते हथियारबाज और लूटकांड गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता है। दोनों अपराधियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य घटनाओं का पता लगाया जा रहा है।