सहरसा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
सहरसा: सदर थाना क्षेत्र के हक़पाड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी 40 वर्षीय मो० मोतिन के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों में आक्रोश फैल गया है।
जानकारी के अनुसार मो० मोतिन अपने पड़ोसी मोहम्मद अकीन के निर्माणाधीन मकान में पहली मंजिल के छत पर रेलिंग का काम कर रहे थे। लोहे के सरिया को काटने के दौरान घर के बिल्कुल पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक संपर्क में आ गई, जिससे मोतिन बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था और राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। पीछे वह दो पुत्र और दो पुत्री समेत पूरा परिवार छोड़ गया है।
परिजनों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि घरों के बिल्कुल ऊपर जमीन से महज 15 फीट की दूरी पर हाईटेंशन तार ले जाया गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि तार नंगा है, जिस पर तत्काल कवर चढ़ाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में और हादसे न हों।
लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग की है।
वहीं, सदर थाना से पहुंचे सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों को आगाह किया है कि अगर जल्द सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।