मधेपुरा: फॉर्च्यूनर से 48.50 लाख नकद बरामद, आयकर विभाग की जांच शुरू
चौसा (मधेपुरा)। चौसा थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान काले रंग की फॉर्च्यूनर से 48 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद सभी नोट 500-500 रुपये के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने नकदी और वाहन को जब्त कर तुरंत आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में व्यवसायी एवं पेट्रोल पंप मालिक रंजेश कुमार सिंह, वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। रंजेश कुमार सिंह सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पेट्रोल पंप के अलावा पेटी कांट्रैक्ट का काम भी करते हैं।
थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि फुलौत-चौसा मार्ग पर भवनपुरा मोड़ के पास वाहन जांच चल रही थी। इसी दौरान बीआर 43 आर 0007 नंबर की फॉर्च्यूनर को रोका गया। तलाशी में पीछे की सीट के पास बोरे में नोटों की गड्डियां बरामद हुईं।
पुलिस ने तत्काल अंचलाधिकारी उदयकांत मिश्रा को बुलाया। उनकी मौजूदगी में रुपये की गिनती की गई, जिसमें कुल 48 लाख 50 हजार रुपये पाए गए। नकदी को जब्त कर थाना लाया गया।
इस बीच भागलपुर से आयकर विभाग की टीम चौसा पहुंच चुकी है और रुपये के स्रोत एवं उपयोग को लेकर विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस भी मामले में गहराई से छानबीन कर रही है।
जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इतनी भारी राशि कहां से आई और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।