Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:विदेशी शराब और कोरेक्स के साथ युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 1, 2025

SAHARSA:विदेशी शराब और कोरेक्स के साथ युवक गिरफ्तार

 

सहरसा में पुलिस की कार्रवाई:
सौरबाजार थाना पुलिस ने विदेशी शराब और कोरेक्स के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

सहरसा। बिहार में चल रहे मद्यनिषेध अभियान के तहत सहरसा जिले की सौरबाजार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को विदेशी शराब और कोरेक्स सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सलित सादा, पिता जहरी सादा, निवासी गढ़िया, थाना-सौरबाजार, जिला-सहरसा के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 4.875 लीटर विदेशी शराब तथा 5.700 लीटर कोरेक्स बरामद किया है।

इस संबंध में सौरबाजार थाना कांड संख्या–366/2025, धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर सौरबाजार थाना द्वारा लव कुमार पे0-सूनिल कुमार NBW वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।