सहरसा से बड़ी खबर:
पतरघट थाना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को दबोचा, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सहरसा जिले की पतरघट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त दो युवकों को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिश कुमार, पिता रविन्द्र यादव, निवासी महाराजगंज, थाना-अरार तथा साजन कुमार, पिता शशि यादव, निवासी बरसम, थाना-बसनही, जिला-सहरसा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा।
पुलिस ने उनके पास से कुल 100 ग्राम स्मैक बरामद किया है। इस संबंध में पतरघट थाना कांड संख्या–135/2025, दिनांक 01.11.2025, धारा 8(c)/21(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी है।