Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:अपराधियों ने युवक को गोलियों से भून डाला, इलाके में फैली सनसनी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, November 26, 2025

MADHEPURA:अपराधियों ने युवक को गोलियों से भून डाला, इलाके में फैली सनसनी

गम्हरिया (मधेपुरा)। 200 मीटर दूर घर पहुँचने से पहले बढ़ई की हत्या


मधेपुरा में अज्ञात अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत

मधेपुरा: गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर में मंगलवार देर शाम एक बढ़ई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 9 निवासी रविंद्र शर्मा (40) के रूप में हुई है। वे दुकान से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने बजरंगबली मंदिर के पास उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।


परिजनों के अनुसार, अपराधियों ने लगभग एक दर्जन गोलियां चलाईं, जिनमें से छह गोलियां उनके पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में लगीं। वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई श्यामू शर्मा ने बताया कि रविंद्र की किसी से दुश्मनी नहीं थी, इसलिए इस वारदात का कारण स्पष्ट नहीं है।


घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने परिवार के लिए बढ़ई का काम करते थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं।


हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने कहा कि वारदात घर से करीब 200 मीटर दूरी पर हुई है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।