Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार ग्रहण करते ही कहा "मजबूत बिहार, विकसित भारत" ही मेरा सपना - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, November 26, 2025

BIHAR:उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार ग्रहण करते ही कहा "मजबूत बिहार, विकसित भारत" ही मेरा सपना

उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार ग्रहण करते ही कहा "मजबूत बिहार, विकसित भारत" ही मेरा सपना 

बिहार सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में छः एजेंडों में तीन उद्योग विभाग के एजेंडे पर लगाई मुहर 

ANA/Arvind Verma 

पटना। बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया, जहां उद्योग विभाग के उच्चाधिकारियों ने मंत्री का कार्यालय में बुके प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया। मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा 'मजबूत बिहार, विकसित भारत' यही है मेरा सपना। आज विकास भवन पहुंचकर उद्योग विभाग, बिहार सरकार के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभाग के सभी पदाधिकारियों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों से मिलकर उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदयतल से धन्यवाद करता हूँ, जिनके मार्गदर्शन में मैं बिहारवासियों की सेवा में अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ूँगा। मैं संकल्पित हूँ कि बिहार को उद्योग, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाऊँ। राज्य के प्रत्येक जिले में उद्योगिक और नवाचार केंद्र स्थापित करूँगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें, नए व्यवसाय और स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिले और बिहार की आर्थिक शक्ति बढ़े। मेरा प्रयास रहेगा कि बिहार आत्मनिर्भर बने और उद्योग और नवाचार का एक सशक्त केंद्र बने। मैं अपने संकल्प और कर्तव्य के माध्यम से एक मजबूत और विकसित बिहार तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ, ताकि यह राज्य विकास की राह पर अग्रणी बने और पूरे भारत के विकास में सक्रिय योगदान दे। आगे डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में उद्योग विभाग से संबंधित तीन एजेंडों पर मुहर लगी जिनमें पहला है बिहार की पूर्वी भारत का नया टेक हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से डिफेंस कोरिडोर, सेमी कंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी  सेंटर्स,  मेगा टेक सिटी व  फिनटेक सिटी की स्थापना हेतु कार्य योजना के निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन की स्वीकृति के संबंध में तथा दूसरा है बिहार को न्यू एज इकोनॉमी अंतर्गत वैश्विक बैक एंड हब एवं ग्लोबल वर्क प्लेस के रूप में अगले पांच वर्षों में स्थापित करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य योजना के निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन की स्वीकृति के संबंध में। तीसरा एजेंडा है बिहार प्रतिभाशाली उद्यमियों एवं युवाओं को राज्य अंतर्गत स्टार्ट अप एवं अन्य न्यू एज इकोनॉमी प्रक्षेत्र के रोजगारोन्मुखी गतिविधियों को विस्तारित/प्रोत्साहित करने हेतु कार्य योजना के निर्माण करने एवं उसके कार्यान्वयन का सतत अनुश्रवण करने के लिए शीर्ष समिति के गठन की स्वीकृति करने के संबंध में। आगे डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा आने वाले दिनों में उद्योग विभाग नए नए रोजगार का सृजन कर बेरोजगारी दूर करने में अहम भूमिका का निर्वाह करेगी।