Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA: पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब, पति ने थाने में दी शिकायत — सकुशल बरामदगी की गुहार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 25, 2025

SAHARSA: पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब, पति ने थाने में दी शिकायत — सकुशल बरामदगी की गुहार

सहरसा: पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब, पति ने थाने में दी शिकायत — सकुशल बरामदगी की गुहार

सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र से एक महिला के संदिग्ध हालात में गायब होने का मामला सामने आया है। रामनगर सिरहा बस्ती निवासी एक युवक ने पतरघट थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी पत्नी की सकुशल बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन के अनुसार युवक की शादी 7 वर्ष पूर्व पूरे रीति-रिवाज से हुई थी और दंपत्ति का 6 वर्षीय एक बेटा भी है। युवक मजदूरी का काम करता है और बीते कुछ वर्षों से पत्नी व परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था। वहीं रहने के दौरान मकान मालिक के साथ पत्नी के तालमेल बढ़ने पर युवक परिवार को लेकर अलग रहने लगा था।

पीड़ित के मुताबिक बीते शुक्रवार को वह रोज की तरह मजदूरी कर शाम को घर लौटा, तो घर पर केवल उसका छोटा बेटा मौजूद था। पत्नी नहीं दिखने पर उसने अपनी मां से जानकारी ली, लेकिन देर रात तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई, परंतु सफलता नहीं मिली।

थक-हार कर युवक ने पतरघट थाने में आवेदन देकर मामले की सनहा दर्ज करने और पत्नी को खोजने की मांग की।

इस संबंध में पतरघट थाना अध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सनहा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।