इसके बाद गांव वालों ने उनकी जनकर पिटाई लगा दी.
ये घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जांच के लिए पहुंचे दारोगा अरविंद कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक बंधक बनाए रखा और उनके साथ मारपीट कर वर्दी भी फाड़ दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा दल-बल के साथ महोदीपुर के रहने वाले अवधेश गोस्वामी के घर जांच करने पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा शराब के नशे में थे और घर पहुंचते ही गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.
गाड़ी से खींचकर की दारोगा की पिटाई
आरोप है कि रोकने पर दारोगा ग्रामीणों से उलझ गए, जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और भीड़ ने दारोगा को पुलिस वाहन से खींचकर पिटाई कर दी. हालात बेकाबू होते देख साथ में मौजूद पुलिस जवान मौके पर असहाय नजर आए. घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने और मान-मनौवल के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच करते हुए पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार को बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने निलंबित कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें झड़प होती दिख रही है. वीडियो में गांव वाले दारोगा के गाली देने की बात कहते सुने जा रहे हैं.