सहरसा: ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने वाहन जब्त किया
सोनवर्षा (सहरसा)। काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा चौक के समीप बीते शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के फुलौत थाना क्षेत्र निवासी स्व. प्रकाश मेहता के 35 वर्षीय पुत्र चंदन मेहता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, चंदन मेहता शनिवार की शाम बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल गांव स्थित अपने ससुराल से हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोपा चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।
हादसे में चंदन मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई।
थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।