Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:360 लीटर नेपाली शराब जब्त, तस्कर कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार — एसएसबी की बड़ी कार्रवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 9, 2025

SUPAUL:360 लीटर नेपाली शराब जब्त, तस्कर कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार — एसएसबी की बड़ी कार्रवाई

360 लीटर नेपाली शराब जब्त, तस्कर कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार — एसएसबी की बड़ी कार्रवाई

सुपौल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने शनिवार को भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की। हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार हो गया।

45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीमा चौकियों के जिम्मेदारी क्षेत्र में मवेशियों और मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया गया।

8 नवंबर को सीमा चौकी राजपुरा की पेट्रोलिंग टीम ने नेपाल से भारत की ओर दो संदिग्ध व्यक्तियों को 5 मवेशियों के साथ आते देखा। सुरक्षा बल को देखते ही दोनों व्यक्ति मवेशियों को छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। बाद में एसएसबी ने पांचों मवेशियों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के बाद थाना डगमारा को सुपुर्द कर दिया।

इसी दौरान सीमा चौकी सतना की टीम ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 37.5 लीटर नेपाली शराब जब्त की। सुरक्षा दल को देखते ही तस्कर सामान फेंककर फरार हो गया। जब्त शराब को मद्य निषेध विभाग, सिमराही को सौंप दिया गया।

वहीं, सीमा चौकी नरपतपट्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष नाका ड्यूटी के दौरान स्पर संख्या-1827 के समीप 1200 बोतल (कुल 360 लीटर) नेपाली शराब जब्त की। इस दौरान तस्कर सुरक्षा बलों को देखते ही कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार हो गया। बरामद शराब को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थाना रतनपुरा को सुपुर्द कर दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) गुरदेव, भारत भूषण, मुख्य आरक्षी (सामान्य) परविंदर कुमार, तथा बिहार पुलिस के निरीक्षक संजय कुमार प्रियदर्शी सहित अन्य जवान शामिल रहे।

कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी की चौकसी और बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैध गतिविधि को रोका जा सके।