Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा: रफ्तार की मार — बस की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 9, 2025

मधेपुरा: रफ्तार की मार — बस की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई

मधेपुरा: रफ्तार की मार — बस की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को बुढ़ावे पुल के समीप किया जाम, चालक की पिटाई


मधेपुरा। सिंहेश्वर-पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुढ़ावे पुल के समीप एनएच 106 को जाम कर दिया और बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

जानकारी के अनुसार, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के केटोन बुढ़ावे निवासी 55 वर्षीय राधे ठठेरी रविवार शाम साइकिल से सिंहेश्वर बाजार करने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में बुढ़ावे पुल के पास सिंहेश्वर से वीरपुर जा रही “आनंद बिहार” नामक बस ने अनियंत्रित होकर राधे ठठेरी को जोरदार ठोकर मार दी।

ठोकर लगने से राधे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस सड़क किनारे गड्ढे में जा धंसी, जिससे बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने एनएच 106 को बुढ़ावे पुल के समीप जाम कर दिया और बस चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और न्याय का भरोसा दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

बताया गया कि मृतक राधे ठठेरी मूल रूप से सिंहेश्वर मल्लिक टोला निवासी थे और कई वर्षों से केटोन में रहकर ठठेरी (धातु का काम) कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। दो महीने पहले उनके परिवार में एक और सड़क हादसे में उनकी भाभी की भी मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन घटना से बदहवास हैं और मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।