पिछले 25 वर्षों में पहली बार मतदान का यह आंकड़ा 60 प्रतिशत के पार गया है. पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो इससे पहले 1990, 1995 और 2000 के चुनाव में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत से ऊपर गया था. अगर 2020 के मतदान से अगर तुलना करें तो बिहार में इस बार बंपर वोटिंग के संकेत मिल रहे हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार दोपहर में ही आंकड़े पिछली बार के मुकाबले आगे निकल गये. एक बजे ही पिछली बार की तुलना में 9.2 प्रतिशत ज्यादा मतदान हो चुका था. अधिक वोटिंट का ट्रेंड बताता है कि लोगों में चुनाव के प्रति जागरुकता में बढोतरी हो रही है.
Bihar Chunav Phase 1 Voting: 2020 की वोटिंग का आंकड़ा जान लीजिए
अगर 2020 के विधानसभा चुनाव में पड़े मतों की बात करें तो उस साल 57.29% मतदान हुआ था. इस बार शाम 5 बजे तक उससे लगभग 3 प्रतिशत वोटिंग की बढ़ोतरी हुई है. जिन सीटों पर अभी मतदान हो रहा है वहां 2020 के चुनाव में कुल 57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार यहां 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. कई सीटों पर पिछली बार के मुकाबले 3 से 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान है. इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग बेगूसराय में हुआ है. वहां 67.32 फीसदी हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग शेखपुरा में दर्ज की गयी है. यहां मतदान महज 52 प्रतिशत ही रहा.
Bihar Chunav Phase 1 Voting: 3 बजे ही आधे से अधिक मतदाता कर चुके थे वोटिंग
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक राज्य के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 53.8% वोट डाल चुके हैं. राज्य के 18 जिलों में मतदान हो रहा है. इनमें दोपहर 3 बजे तक तक बेगूसराय में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया है. बेगूसराय में 59.2 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि राजधानी पटना में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है. पटना में 48.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
Bihar Chunav Phase 1 Voting: नेताओं की अपील का दिखा असर
इस बार के चुनाव में ऐसा लग रहा है कि वोटर जमकर मतदान करने निकल रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी तक ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की थी. बड़े नेताओं की अपील का असर पड़ता दिख रहा है. जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं, ऐसा लगता है कि पहले फेज में बिहार का वोट प्रतिशत अच्छा-खासा बढ़ने वाला है. पिछली बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में जोरदार मुकाबला हुआ था. हालांकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने में सफल रहा था.