सुपौल: 1927 बोतल नेपाली शराब, ब्राउन शुगर व नशीली दवा जब्त, तीन गिरफ्तार — इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक लाख नेपाली रुपये भी बरामद
वीरपुर (सुपौल): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी और बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में 1927 बोतल नेपाली शराब, 67 ग्राम ब्राउन शुगर, 118 नग नशीली दवा और एक लाख नेपाली रुपये जब्त किए गए हैं। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सीमा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सीमा चौकी पिपराही के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि कोसी नदी के रास्ते नेपाल से शराब की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के आधार पर जवानों की टीम गठित कर स्पर संख्या 1237 के पास भेजा गया।
वहां जवानों ने देखा कि नदी के रास्ते एक नाव भारत की ओर आ रही है। नाव किनारे लगते ही उसमें सवार लोग सामान उतारने लगे। इसी बीच जब जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो सभी तस्कर कोसी नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए। तलाशी के दौरान नाव से 1920 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। जब्त शराब और नाव को रतनपुर थाना को सौंप दिया गया है।
वहीं बुधवार को कुनौली सीमा चौकी के जवानों ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया। इस दौरान भारत से नेपाल की ओर जाती एक संदिग्ध महिला को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में 7 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। महिला को गिरफ्तार कर जब्त शराब के साथ कुनौली थाना को सौंप दिया गया।
इसके अलावा एसएसबी सीमा चौकी भीमनगर और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 67 ग्राम ब्राउन शुगर और 118 नग नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया।
उधर, सीमा चौकी न्योर और बिहार पुलिस की टीम ने विशेष जांच अभियान के दौरान एक व्यक्ति को एक लाख नेपाली रुपये के साथ पकड़ा। जांच में व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद रकम जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कमलपुर निवासी अब्दुल रजक के रूप में की गई है। उसे और बरामद राशि को अंध्रामठ थाना को सौंप दिया गया है।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सीमा क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।