Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Election 2025: जेन जी को उकसा रहे राहुल गांधी, पूर्णिया में बोले- भाजपा कर रही बिहार में 'चुनाव चोरी' की कोशिश, इसे रोकें - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 6, 2025

Bihar Election 2025: जेन जी को उकसा रहे राहुल गांधी, पूर्णिया में बोले- भाजपा कर रही बिहार में 'चुनाव चोरी' की कोशिश, इसे रोकें

Bihar Election 2025: पूर्णियां की जनसभा में राहुल गांधी ने युवाओं और 'जेन जेड' का आह्वान किया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग के ''वोट चोरी'' करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए मुश्तैद रहें. राहुल गांधी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ''हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं.''

Bihar Election 2025: राहुल गांधी बोले- बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश

राहुल गांधी ने दावा किया, ''भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया. अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं. ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे.

''बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी''

राहुल गांधी ने कहा था, ''बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है. अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग 'वोट चोरी' करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा.'' राहुल गांधी ने ''वोट चोरी'' के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था.

राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया था. हालांकि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके आरोपों को निराधार बताया था. उन्होंने बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को ''देश का मजदूर'' बना रखा है. गांधी ने दावा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा इतनी बदहाल है कि अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं होता, बल्कि उनकी मौत होती है. राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि एक दिन ऐसा आए कि मोबाइल फोन 'मेड इन चाइना' नहीं, बल्कि 'मेड इन बिहार' लिखा हो.