हेडलाइन
सिमरी बख्तियारपुर सीट पर संजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के यूसुफ सलाउद्दीन को 7,930 वोटों से मात दी
पूरी खबर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत सहरसा जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट सिमरी बख्तियारपुर की काउंटिंग पर सुबह से ही खास निगाहें लगी थीं। इस सीट से इस बार लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के यूसुफ सलाउद्दीन और जन सुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य कई उम्मीदवार मैदान में थे।
मतगणना पूरी होने के बाद संजय कुमार सिंह ने 109,699 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि यूसुफ सलाउद्दीन दूसरे स्थान पर रहे। वोटों के अंतर की बात करें तो वह लगभग 7,930 वोटों का है।
यह जीत इस बात का संकेत है कि सिमरी बख्तियारपुर में लोजपा (राम विलास) ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अब क्षेत्र में राजनीति का संतुलन क़ाफी बदलता नजर आ रहा है। वहीं, RJD के लिए यह सीट छोड़ना एक चुनौती हो सकती है।
इस तरह इस विधानसभा सीट पर इस बार तालमेल, गठबंधन और प्रत्याशियों की रणनीति ने निर्णायक भूमिका निभाई है।