Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा की महिषी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के गौतम कृष्णा ने 3,740 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, गुंजेश्वर साह रहे दूसरे नंबर पर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 14, 2025

सहरसा की महिषी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के गौतम कृष्णा ने 3,740 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, गुंजेश्वर साह रहे दूसरे नंबर पर

हेडलाइन

सहरसा की महिषी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के गौतम कृष्णा ने 3,740 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, गुंजेश्वर साह रहे दूसरे नंबर पर


पूरी खबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत सहरसा जिले की महिषी विधानसभा सीट की मतगणना पूरी हो चुकी है। 27 राउंड की गिनती के बाद आरजेडी के उम्मीदवार गौतम कृष्णा ने 93,752 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है।

उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के गुंजेश्वर साह को 90,012 वोट मिले हैं। इस प्रकार वोटों का अंतर 3,740 रहा है।

2020 में इसी सीट पर गुंजेश्वर साह ने गौतम कृष्णा को मामूली अंतर से हराया था। इस बार स्थिति पूरी तरह उलट गई है।

इस जीत के साथ आरजेडी ने महिषी सीट पर अपनी स्थिति मजबूत की है, जबकि जेडीयू के लिए यह हार एक बड़ा झटका साबित हुई है।