Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया: डॉक्टर से रंगदारी मांगने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा:1200 रुपये-एक चार्जर की मांग, पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ किया अरेस्ट.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 15, 2025

खगड़िया: डॉक्टर से रंगदारी मांगने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा:1200 रुपये-एक चार्जर की मांग, पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ किया अरेस्ट..

खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित मोजाहिदा गांव में मां गंगा हॉस्पिटल में रंगदारी मांगने पहुंचे एक युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोडेड देसी कट्टे के साथ अरेस्ट कर थाने ले गई। यह घटना शनिवार सुबह हुई।


पीड़ित डॉ. आदर्श कुमार जो रामचंद्रपुर (महेशखूँट) के निवासी हैं और मोजाहिदा टोला स्थित मां गंगा हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। उन्होंने घटना की जानकारी दी।

बरामद रुपये और मोबाइल। - Dainik Bhaskar
बरामद रुपये और मोबाइल।

आरोपी सुशांत कुमार सुबह 8 बजे पहुंचा अस्पताल

कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे सुशांत कुमार मिश्रा (उम्र लगभग 22 वर्ष), पिता बिलास मिश्रा, निवासी अगुवानी राका, उनके हॉस्पिटल पहुंचा। आरोपी ने उनसे 1200 रुपये की रंगदारी और एक चार्जर की मांग की।

डॉक्टर द्वारा मांग पूरी करने से इनकार करने पर सुशांत ने अपनी कमर से एक लोडेड देसी कट्टा निकाला और डॉक्टर पर तान दिया।

आरोपी को पकड़कर हॉस्पिटल के कमरे में किया बंद

डॉ. आदर्श के शोर मचाने पर हॉस्पिटल के स्टाफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए आरोपी सुशांत कुमार मिश्रा को पकड़ लिया और उसे हॉस्पिटल के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

डॉ.आदर्श ने यह भी बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 14 नवंबर की शाम को भी सुशांत अपने साथी सुशांत कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता शंभूनाथ मिश्रा, के साथ हॉस्पिटल आया था।

पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

दोनों पहले भी करते रहे हैं रंगदारी की मांग

उस समय भी उसने हथियार का भय दिखाकर 1000 रुपये की रंगदारी वसूली थी। डॉक्टर के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी उनसे रंगदारी की मांग करते रहे हैं।

परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई है। इस मामले में कांड संख्या 416/25 दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी के साथी और रंगदारी की पूर्व की घटनाओं के संबंध में भी जांच कर रही है।

<