Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:भारत-नेपाल सीमा पर भिखारी और उसके भाई के झोले से 3.23 लाख नेपाली रुपये व 4 मोबाइल बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 14, 2025

बिहार:भारत-नेपाल सीमा पर भिखारी और उसके भाई के झोले से 3.23 लाख नेपाली रुपये व 4 मोबाइल बरामद

हेडलाइन

भारत-नेपाल सीमा पर भिखारी और उसके भाई के झोले से 3.23 लाख नेपाली रुपये व 4 मोबाइल बरामद, एसएसबी ने लिया हिरासत में


पूरी खबर

बिहार के अररिया जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। जोगबनी बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान एक भिखारी और उसके भाई को संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा गया। संदेह होने पर एसएसबी ने दोनों को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उनके झोले से 3,23,150 नेपाली रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।

गिरफ्तार युवकों की पहचान सलीम और अरबाज, निवासी राजोखर, जिला अररिया के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे नेपाल के काठमांडू से आ रहे हैं। एक युवक ने कहा कि वह वहां एक होटल में काम करता है। वहीं उसके दिव्यांग भाई ने बताया कि वह भिखारी है और भीख मांगकर उसने यह रकम जमा की है।

हालांकि भारी मात्रा में नकदी और मोबाइल फोन मिलने पर एसएसबी ने दोनों की गतिविधियों पर संदेह जताया है। फिलहाल पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।