हेडलाइन
मधेपुरा विधानसभा सीट पर चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में 7,809 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, कविता कुमारी साहा (जनता दल (यूनाइटेड)) दूसरे नंबर पर
पूरी खबर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत मधेपुरा सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी। इस सीट पर मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चंद्रशेखर और जनता दल (यूनाइटेड) की कविता कुमारी साहा के बीच था।
गिनती समाप्ति के बाद चंद्रशेखर ने कुल 1,08,464 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की, वहीं कविता कुमारी साहा को 1,00,655 वोट मिले।
इस प्रकार जीत का अंतर 7,809 वोटों का रहा।
इस जीत के साथ राजद ने मधेपुरा सीट पर अपनी पकड़ को दोबारा पुख्ता कर लिया है। जनता दल (यूनाइटेड) के लिए यह परिणाम चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि उन्होंने इस सीट पर पूरी ताकत लगाई थी।
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अगले पाँच वर्षों के लिए चंद्रशेखर विधायक के रूप में काम करेंगे और अब उनके सामने विकास, जनहित तथा क्षेत्रीय एजेंडों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।